दो शातिर वाहन चोर चोरी की चार मोटरसाइकिल एवं अवैध असलहा मय कारतूस के साथ गिरफ़्तार
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम चचूरा नहर से ककोड की तरफ जाने वाले से रास्ते पर झाड़ियो में छुपकर अभियुक्तों के आने का इंतजार करने लगे। थोडी देर बाद सामने से एक बाइक आती दिखायी दी
शरद कौशिक ब्यूरो आज का मुद्दा :
ककोड़ । 28 मार्च की रात्रि में वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार मय पुलिस टीम के क्षेत्र में देख-रेख रोकथाम अपराध चेकिग संदिग्ध व्यक्ति वाहन विवेचना में मामूर थे कि सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की एक अपाचे मोटर साइकिल पर सवार होकर चचूरा नहर से ककोड की तरफ जायेगे तथा दोनो युवको के पास अवैध असलाह भी है ।
इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम चचूरा नहर से ककोड की तरफ जाने वाले से रास्ते पर झाड़ियो में छुपकर अभियुक्तों के आने का इंतजार करने लगे। थोडी देर बाद सामने से एक बाइक आती दिखायी दी
जिसे पास आने पर पुलिस टीन ने रूकने का इशारा किया तो अभियुक्त मोटरसाइकिल पीछे की ओर मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर दोनो अभियुक्तों को अवैध असलहा मय कारतूस व चोरी की अपाची मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। दोनो अभियुक्तो की निशांदेही पर चोरी की 03 अन्य मोटर साइकिल एवं एक मोटर साइकिल के पार्टस चचूरा भट्टे के पास बंद पड़े खन्डहरो से बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का ब्यौरा इस प्रकार है-
माजिद पुत्र रशीद निवासी ग्राम दौला थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर व शाहरूख पुत्र नौशाद निवासी कलछीना थाना भोजपुर ग़ाज़ियाबाद
बरामदगी– एक तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस, एक नाजायाज चाकू, 01 अपाचे मोटर साइकिल UP 16 AQ 0187, 01 स्पलेन्डर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट, 01 स्पेलन्डर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट, 01 मोटर साइकिल होन्डा शाईन UP 14 BH 9257, 01 मोटर साइकिल कटी हुई स्क्रैप।
मौके से बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि यह अपाचे मोटरसाइकिल यूपी-16AQ-0187 दिनांक 26-03-2022 को थाना दनकौर क्षेत्र पतला खेडा के पास चोरी की है। जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर पर मु0अ0सं0- 86/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
एक स्पैलंडर मोटर साइकिल जिसपर नम्बर प्लेट UP-14BH-9257 लगी है, को नोएडा से चोरी करना बताया जिसके सम्बन्ध मे ई चालान एप पर जानकारी की तो ज्ञात हुआ उक्त मोटर साइकल का सही नम्बर डीएल-7एसबीएच-9882 पाया गया जिसको जिपनेट पर सर्च करने पर उक्त मोटर साइकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना करावल नगर दिल्ली पर मु0अ0सं0- 282/12 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत होना पाया गया है।
स्पैलंडर मोटरसाइकिल UP-16BN-0988 (फर्जी नम्बर प्लेट) को ई-चलान वाहन एप पर चैक किया गया तो इसका इंजन नम्बर भिन्न पाया गया तथा इंजन नम्बर को सर्च करने पर उक्त मोटर साइकिल का असली रजिस्ट्रेसन नम्बर यूपी-16 बीक्यू-1441 पाया गया। इस मोटर साइकिल को अभियुक्तों द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के परिचौक के पास से चोरी करना बताया।
मोटर साइकिल स्पैलंडर प्लस जिसपर नम्बर प्लेट HR-27A-5215 लगी है को ई-चलान वाहन एप पर चैक किया गया तो इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नही हुई तथा इस मोटर साइकिल को अभियुक्तों द्वारा थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी है।
एक मोटरसाइकिल खुली है जिसके पार्ट में से इँजन नम्बर HA10AGKHME9474 के बारे मे पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उनके द्वारा 10-15 पहले एल्फा कमार्शियल बैल्ट से चोरी की गयी थी।
उक्त मोटर साइकिल के इंजन नम्बर को ई-वाहन एप पर सर्च किया गया तो उक्त मोटर साइकिल रजिस्ट्रेसन नम्बर यूपी-13बीएन-5527 पाया गया। उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही हैं। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह मोटर साइकिले चोरी करके यहां पर छुपाकर रखी जाती थी जिन्हें बेचने के लिये हम लोग खरीददार तलाश करने जा रहे थे।
अभियुक्त माजिद का आपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0- 085/18 धारा 392 भा0द0वि0 थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर, मु0अ0सं0- 159/18 धारा 307 भा0द0वि0 थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर, मु0अ0सं0- 160/18 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर, मु0अ0सं0- 163/18 धारा 414 भा0द0वि0 थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर, मु0अ0सं0- 309/18 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर
अभियुक्त शाहरूख का आपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0- 1514/20 धारा 379 भा0द0वि0 थाना को0नगर बु0शहर, मु0अ0सं0- 1518/20 धारा 307 भा0द0वि0 थाना को0नगर बु0शहर, मु0अ0सं0- 1523/20 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना को0नगर बु0शहर, मु0अ0सं0- 1671/21 धारा 2/3 गैग0 एक्ट थाना को0नगर बु0शहर ।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककोड पर मु0अ0स0-59/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-60/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट एवं मु0अ0सं0-61/22 धारा 411/414/420/482 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।